दोस्तों इस पोस्ट को पूरा पढ़े उसके बाद आपको Anti-Dandruff Shampoo का चुनाव करने में 1% भी प्रॉब्लम नहीं आएगी यहाँ हम आपको बताने वाले है कुछ Best Anti-Dandruff Shampoo In India जिनके इस्तेमाल से आप डैंड्रफ को आसानी से हटा सकते है|

आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति को वह पुरुष हो या महिला सबको बालों से जुड़ी समस्याएं होती हैं। वह चाहे डैंड्रफ हो , बालो का झड़ना, रूखी त्वचा और समय से पहले बालों का सफेद हो जाना आजकल आम समस्या है और इन समस्या का सबसे बड़ा कारण Dandruff ही है इसीलिए आप अगर अपने बालों को खूबसूरत, चमकदार और सर्दी के मौसम में डैंड्रफ से उन्हें बचा कर रखना चाहते हैं तो Best से Best Anti-Dandruff Shampoo का इस्तेमाल करे.
Table of Contents
Best Anti-Dandruff Shampoo In India-डैंड्रफ को हटाने वाले शैम्पू जो आसानी से उपलब्ध है –
1. स्काल्पे प्लस एंटी डैंड्रफ शैम्पू

Scalp Plus Anti-Dandruff Shampoo इस शैम्पू को हम अपनी लिस्ट में पहले नंबर पर रखते है क्योकि इसमें वह सारे गुण मौजूद है जो Dandruff को ख़तम करने के लिए हमें चाहिए| इसमें ketoconazole + ZPTO(Zink Pyrithione) होता है जो डैंड्रफ को हटाने में मदत करता है और इसका 5 in 1 फार्मूला शैम्पू करने के बाद जो बल रूखे हो जाते है उनको कंडीशनिंग भी करता है जिस से हमारे बाल मुलायम और चमकदार बने रहते है|
फायदे
- ketoconazole + ZPTO(Zink Pyrithione) होता है|
- बालो को मुलायम वह चमकदार बनाता है|
- कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है|
2. न्यूट्रोजेना T/Sal शैम्पू(Best Anti-Dandruff Shampoo In India )

यह NEUTROGENA का T/Sal Shampoo भी डैंड्रफ वाली स्केल्प के लिए बहुत अच्छा है क्योकि इसमें Coal Tar के साथ साथ slicylic Acid भी होता है| SLICYLIC ACID स्कैल्प से डैंड्रफ की परत को जड़ से ख़तम करता है और DRYNESS और FLAKINESS को भी ख़तम करने मे मदत करता है | यह मार्किट में 2 तरह से उपलब्ध है T/Gel और T/Sal, T/Gel में सिर्फ Coal Tar होता है और T/Sal में दोनों होते है तोइसी कारण हम आपको T/Sal इस्तेमाल करने की सलाह देंगे |
3. लॉरिअल पैरिश एवर फ्रेश एंटी डैंड्रफ शैम्पू

L’OREAL EVER FRESH Anti-Dandruff भी बहुत अच्छा शैम्पू है जिसके Chamical Treated हेयर है जिसको लगता है अगर वे केमिकल युक्त शैम्पू करेंगे तो उनका कैरेटिन चला जायेगा बाल ड्राई हो जाएंगे जल्दी तो ये शैम्पू उनके लिए बहुत अच्छा है यह Anti-Dandruff shampoo होने के साथ साथ SLS Free भी है इस से आपके बालो का केमिकल ट्रीटमेंट भी काम नहीं होगा और डैंड्रफ भी आसानी से चला जाएगा |
फायदे
- SLS FREE है |
- कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है |
- हर स्किन टाइप अच्छा है |
- How to Get Rid of Dandruff Fast in Hindi-डैंड्रफ को परमानेंट हटाने के कुछ आसान तरीके |
- How to Choose Right Face Wash in Hindi-अच्छे फेस वाश का चुनाव कैसे करे |
4. मैट्रिक्स एडवांस स्कैल्पप्योर डेंड्रफ शैंपू

MATRIX BIOLAGE ADVANCE SCALPPURE SHAMPOO भी डैंड्रफ के लिए अच्छा शैम्पू है इसमें PTO(Zink Pyrithione) होता है जो डैंड्रफ से लड़ता है और इसका Anti-Hairfall फॉर्मूला बालो को झड़ने से बचाता है इसका INTRA -CYLANE PROCESS हेयर की DAMAGE CRITICAL लेयर को Repair करता है और इस से बाल ज्यादा ड्राई भी नहीं होते है|
फायदे
- हेयर फॉल कंट्रोल करता है |
- बालो को स्मूथ बनता है|
- Peraben free है |
- कोई साइड इफेक्ट नहीं है |
5. हैड एंड शोल्डर स्मूथ एंड सिल्की शैम्पू

यह HEAD & SHOULDERS शैम्पू एक Anti-Dandruff Shampoo होने के साथ साथ Anti-Hairfall शैम्पू भी है| इसमें ZPTO(Zink Pyrithione) होता है जो डैंड्रफ को हटाने में मदत करता है और जिनकी ऑयली स्किन है डैंड्रफ ख़तम होने के बाद एक्सेस आयल को भी हटाने में सहायता करता है और स्किन को आयल फ्री बनाता है | ऑयली स्किन के लिए तो अच्छा है ही पर ड्राई स्किन वालो को यह और ज्यादा HairFall की समस्या को बढ़ा सकता है क्योकि यह ड्राई स्किन को और ज्यादा ड्राई कर देता है जिस से बालो की जड़े कमजोर हो जाती है और Hairfall का खतरा बढ़ जाता है तो हमारी सलाह है यह की ड्राई स्किन वाले इसको ज्याद समय तक इस्तेमाल नहीं करे |
6. वीएलसीसी डेंड्रफ कण्ट्रोल शैम्पू

VLCC का एंटी-डैंड्रफ शैम्पू मेंहदी और पुदीना का एक संयोजन है जो बालों से नमी को हटाए बिना रूसी को कम करता है। रोज़मेरी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो स्कैल्प संक्रमण से बचाता है और रूसी को दूर करता है। यह बालों की कंडीशनिंग में बेहतर है। यह बालों को चमकदार बनाएगा, सूखापन दूर करेगा, और बालों को स्वस्थ बनाएगा।
7. डव का डेंड्रफ केयर शैम्पू

DOVE DERMACARE शैम्पू भी डैंड्रफ के लिए अच्छा शैम्पू मना जाता है क्योकि इसमें ZINC PYRITHION के साथ साथ Cocunet Shea Butter होता है जो बालो को रूखे और फ्रीज़ी होने से बचाता और बाल मुलायम व चमकदार बने रहते है| जिनको डैंड्रफ के कारण इचिंग की प्रॉब्लम होती गहहै यह उस से भी छुटकारा दिलाता है|
8. हिमालय हर्बल एंटी-डेंड्रफ़ शैम्पू

हिमालय हर्बल एंटी डैंड्रफ शैम्पू: हिमालय एक हर्बल एंटी-डैंड्रफ शैम्पू है जिसमें चाय के पेड़ का तेल और एलोवेरा होता है। चाय के पेड़ का तेल रूसी का इलाज करता है और बालों और खोपड़ी को फंगल और संक्रमण से मुक्त रखता है। दूसरी तरफ, एलोवेरा नमी देकर आपके बालों को मुलायम और चिकना बनाता है। यह सभी प्रकार के बालों पर लागू किया जा सकता है, लेकिन विशेष रूप से सूखे और घुंघराले बालों के लिए है । इसका उपयोग महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
7 Best Face Wash for Oily Skin and Acne-Prone Skin
तो हमारे शोध के अनुसार, ये थे 8 Best Anti-Dandruff Shampoo In India। अगर आपको इन शैम्पू के उपयोग से लाभ मिलता है तो हमें कमेंट द्वारा जरूर बताएं।